भारतीय मानव अधिकार  संरक्षण ट्रस्ट

भारतीय मानव अधिकार संरक्षण ट्रस्ट एक राष्ट्रीय संगठन है भारतीय न्यास अधिनियम 1882 के अंतर्गत इसका गठन किया गया।समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार,अपराध,सांप्रदायिकता,दहेज उत्पीड़न ,अन्याय,मानवाधिकार हनन व सभी प्रकार के अपराध की रोकथाम हेतु शासन,प्रशासन व पुलिस व्यवस्था में सक्रिय योगदान करना इसका मुख्य उद्देश्य है, इस उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए संगठन अपने देश भर में फैले कार्यकर्ताओं के माध्यम से शासन, प्रशासन, राज्य व केंद्र सरकार के सभी विभागों के साथ तालमेल बनाकर चलती है आमजन की समस्याओं पर जल्द से जल्द विधिक कार्यवाही करना व प्रशासन को मामले से अवगत कराते हुए पीड़ितों को न्याय दिलाना हमारी प्राथमिकता है । देश व समाज के लिए हमारी पूरी टीम पूरी निष्ठा के साथ सदा सहयोग के लिए तत्पर रहती है।हम देेेश के सभी नागरिकों से अपील करते है कि राष्ट्र के नव निर्माण के लिए  हमें मजबूती प्रदान करें व हमसे अधिक से अधिक संख्या में जुड़ें ,जिससे हम अधिकतम लोगों तक अपनी पहुंच बनाने में व उनकी अधिक से अधिक सहायता करने में सफल हो सकें,यदि आप संगठन के सदस्य बनना चाहते हैैं या संगठन को आर्थिक सहयोग देेना चाहते हैैं तो आधिकारिक वेेेबसाइट द्वारा ही भुगतान करेें,किसी भी व्यक्त्ति को नगद या उसके खाते में भुगतान हेतु आप स्वयं ज़िम्मेदार होगे।

Become a Member Or Donour(JOIN US) https://bmast.org/join-us